1. नाराज़ न होना कभी, यह सोचकर कि… काम मेरा और नाम किसी का हो रहा है
घी और रुई सदियों से, जलते चले आ रहे हैं और लोग कहते हैं दिया जल रहा है।
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
2. किसी ने हमसे पूछा कि तुम हर-रोज सुबह गुड मॉर्निंग करके सबको याद करते हो
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते हैं हमने कहा मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं
करना हम सबके "दिलों" में रहना चाहते हैं "दिमाग" में नहीं दुनियाँ के रेन बसेरे
में पता नही कितने दिन रहना है जीत लो सब के दिलो को बस यही जीवन का गहना है
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
3. नाराज़ न होना कभी, यह सोचकर कि काम मेरा और नाम किसी का हो रहा है
घी और रुई सदियों से जलते चले आ रहे हैं और लोग कहते हैं दिया जल रहा है।
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
4. जरूर कोई तो लिखता होगा, कागज और पत्थर का भी नसीब वरना ये मुमकिन नहीं की,
कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई पत्थर भगवान बन जाये और कोई कागज रद्दी और कोई
कागज गीता और कुरान बन जाये
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
5. शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकते हैं किन्तु शब्द आत्मा को भी
घायल कर देते हैं। कोशिश करें अच्छा बोलें अच्छा सुनें अच्छा व्यवहार करें
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
6. ख़ुशी उनको नहीं मिलती, जो अपनी शर्तों पे जिंदगी जिया करते हैं, असली ख़ुशी
तो उनको मिलती है, जो दुसरों की ख़ुशी के लिए अपनी शर्तों को बदल दिया करते हैं!
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
7. अर्जून ने कृष्ण से पुछा ज़हर क्या है कृष्ण ने बहुत सुन्दर जबाब दिया
हर वो चीज़, जो ज़िन्दगी में आवश्यकता से अधिक होती है वही ज़हर है
फ़िर चाहे वो ताक़त हो धन हो भूख हो लालच हो अभिमान हो आलस हो
महत्वकाँक्षा हो प्रेम हो या घृणा जहर ही है
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
8. सुंदर पंक्ती कहीं ना कहीं कर्मों का डर है नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है जो कर्म
को समझता है उसे धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं पाप शरीर नहीं करता
विचार करते है और गंगा विचारों को नहीं सिर्फ शरीर को धोती है शब्दों का महत्व
तो बोलने के भाव से पता चलता है वरना "वेलकम" तो पायदान पर भी लिखा होता है
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
9. कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन
लग जाता है प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है, और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद
करता है जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में ख़ुशी लाने की क्षमता
रखता है ईश्वर उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से ख़ुशी कम नहीं होने देता।
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
10. बहुत सुन्दर बात दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद
करते है दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है
कितना अजीब है ना साहब 84 लाख जीवो में एक मानव ही धन कमाता है॥
अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा और मानव का कभी पेट नहीं भरा!
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
11. लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं मंजिल ना मिले तो किस्मत को दोष देते हैं
खुद तो सम्भल कर चलते नहीं जब लगती है ठोकर तब पत्थर को दोष देते हैं
जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो क्योंकि ज़माना बहुत अजीब हैं ना कामयाब लोगो
का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं अगर लोग सिर्फ़
समझाने से समझते तो बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
12. एक दिन उम्र ने तलाशी ली तो जेब से लम्हे बरामद हुए कुछ ग़म के थे
कुछ नम से थे कुछ टूटे हुए थे जो सही सलामत मिले वो बचपन के थे
बचपन कितना खूबसूरत था तब खिलौने जिंदगी थे आज जिंदगी खिलौना" है
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
13. शब्दों का और "सोच" का ही अहम किरदार होता है दूरियां बढाने में नजदीकियां
लाने में सोचिये फिर बोलिये सब एक है तो, समझिये की पूरा संसार है
नहीं तो कुछ भी नहीं है कभी हम समझ नहीं पाते हैं और कभी समझा नहीं
पाते हैं खुश रहे, आबाद रहे, और मुस्कराते रहे
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
14. टूटा हुआ फूल खुश्बू दे जाता है बिता हुआ पल यादें दे जाता है हर शख्स का अपना
अंदाज़ होता है कोई ज़िंदगी मे प्यार तो, कोई प्यार मे ज़िंदगी दे जाता है इंसानियत
इन्सान को इंसान बना देती ह लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है
लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने आस्था ही तो पत्थर को भगवान बना देती है
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
15. लफ़्ज़ आईने हैं मत इन्हें "उछाल" के चलो अदब की राह मिली है तो देखभाल के चलो मिली
है ज़िंदगी तुम्हे बस इसी "मकसद" से सँभालो खुद को और अपनों को सँभाल के चलो।
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
16. अकेले ही लड़नी होती है जिंदगी की लड़ाई क्योंकि लोग सिर्फ तसल्ली देते है ।
साथ नही शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं
मगर दुसरो को उनकी मंज़िल तक पहुंचा हीं देते हैं!
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
17. कभी भी ईश्वर को यह मत बताईये कि बहुत सी मुश्किलें है मेरे साथ
बल्कि मुश्किलों को यह जरूर बताईये, कि ईश्वर है मेरे साथ
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
18. सच्चाई के इस जंग मे कभी झूठे भी जीत जाते है समय अपना अच्छा न हो तो
कभी अपने भी बिक जाते है कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना क्योंकि
मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसलते है
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼
19. मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना छू लो कदम कामयाबी के लेकिन
कभी अपनों से दूर मत होना जिंदगी में खूब मिल जायेगी दौलत और शोहरत,
पर अपने ही आखिर अपने होते हैं ये बात कभी भूल मत जाना
सुप्रभात
‼ Good Morning ‼

👌👌👌
जवाब देंहटाएंfollo this also
https://suprabhatgudmorning.blogspot.com/2020/03/blog-post.html
lovely post dear admin thanks for your postClick On This Link
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें