
हम बता दे आजकल सोशल मीडिया पे TikTok vs Youtube पे बहुत गरमा गर्मी चल रही है
फैजल सिद्दीकी के एक लड़की के ऊपर पानी फेंकते हुए एक वीडियो बनाया था जिस वीडियो
में ऐसा लग रहा था की वह लड़की पे एसिड अटैक कर रहे है जिसके वजह से टिकटोक इंडिया
की आलोचनाओं होने लगी और प्लेस्टोरे पे उसका रेटिंग 4.7 से घट कर 1.3 रह गया है
क्या है पूरा मामला
फैजल सिद्दीकी की बात करे तो वे फेमस टिकटोक स्टार है उनका टिकटोक पर
13.3 मिलियन फोल्लोवेर्स है
लेकिन अब टिकटोक पे उनका अकाउंट बैन कर दिया गया है। उन्होंने एक वीडियो बनाया था
जिसमे वे ले लड़की पे पानी फैकते है बाद में उस लड़की का चेहरा जलने लगता है ऐसा
लगता है की वे लड़की पे एसिड फैंक रहे है फिर क्या सोशल मीडिया और ट्विटर पे #BanTikToklnlndia ट्रेंड होने लगा। उसके बाद
राष्ट्रीय महिला आयोग महाराष्ट्र पुलिस तो पत्र लिख कर टिकटोक इंडिया पर तुरंत
कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद क्या लोग भी टिकटोक को बैन करने करने लगे और
प्ले स्टोर पर निगेटिव रेटिंग्स देने लगे जिसके वजह से टिकटोक का रेटिंग 4.7 से घट कर 1.3 रह गया है।
सोशल मीडिया पर एक और जंग छिड़ा हुआ था क्या है मामला एक वीडियो में फैजल
सिद्दीकी ने टिक टोक के कंटेंट को यूट्यूब के कंटेंट से बेहतर और मनोरंजक बताया था
उसके बाद क्या यूटुबेरस और टिकटोक के बिच जंग छिड़ गया। कुछ दिन पहले कैर्रीमिनाटी
ने यूट्यूब पे टिकटोकार्स को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था जिसको जो की
यूट्यूब पर काफी ट्रैंड हुआ था बाद में इस वीडियो को यूट्यूब ने डिलीट कर दिया।
आपको बता दे की जाने माने यूटूबर Technical Guruji के फाउंडर गौरव चौधरी ने
अपने 18 स्मार्टफोन से टिकटोक को
अनइंस्टाल कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें