अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो अपने तरके बदलो, इरादे नहीं।
चलता रहना पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो एक मांजी बन जाएगी या एक मुसाफिर बन जाऊंगा।
भाग्य और दुसरो को दोष क्यों देना, जब सपने हमारे हो तो कोसिस भी हमारी होनी चाहिए और दोष भी हमारा होना चाहिए किश्मत भी हमारी होनी चाहिए।
बहुत सरे लोग नाकामयाब हो जाते है बहुत सरे लोग लड़ने से डरते है...
नाकामयाब लोग दुनिया से डर से अपने हौसले बदल देते है,
और कामयाब लोग अपने होसलो से पूरी दुनिया को बदल देते है।
अँधिया सदा चली नहीं मुश्किलें सदा रहती नहीं
मिलेंगे तुझे मंजिल तेरी तू जरा कोशिश तो कर।
कीमत पानी नहीं प्यास की होती है कीमत मौत की नहीं साँस की होती है।
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में मगर कीमत प्यार की नहीं विश्वाश की होती है।
कआदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता, उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए
आप भी जिंदगी में बहुत साडी मुश्किलों से लाडे होंगे इशलिये ये बात याद रखना
की मुश्किल नहींहै दुनिया में कुछ भी तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब भी बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर।
केहदो मुस्किलो से थोड़ा और कठिन हो जाये है केहदो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जाये ,
अरे नापना चाहते हो हमारी हिम्मत तो केहदो उस आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत
बात तो उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है।
राह संघर्ष की जो जलता है वही संसार को बदलता है
जिसने रातो से जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।
जिंदगी में ऐसे इंसान पे कभी जुल्म मत करना
जिसके पास फरियाद के लिए भगवान के अलावा कोई न हो।
दुनिया के चार स्थान कभी नहीं भरते समुद्र, समशान, तृष्णा का घड़ा, और मनुष्य का मन।
आप कितने सही है और कितने गलत आपके बारे में दो सक्श को पता है
पहला ईश्वर और दूसरा आपकी अंतरात्मा और ये दोनों सख्श किसी को दिखाई नहीं देते।
कब ठीक होता है किसी के पूछने से, कब.... ठीक होता है किसी के पूछने से
बस तसल्ली होती है कोई फिक्रमंद है अपना।
पानी से भरे बदल और फैले पहले वृक्ष हमेशा निचे की और हुके रहते है
सज्जन मनुष्य भी इन्ही के भांति धन और ज्ञान के प्राप्ति के बाद बीनर्म बने रहते है।
भगवान बोलते है तू करता वही है जो तू चाहता है पर होता वही है जो मैं चाहता हुँ।
तू वही कर जो मैं चाहता हु तब होगा वही जो तू चाहता है।
दीपक बोलता नहीं बल्कि उसका प्रकाश परिचय देता है।
ठिक उसी प्रकार आप कर्म करते रहिये आपके कर्म ही आपका परिचय देगा।
एक टिप्पणी भेजें