ख्यालो में बना करते है हम तेरे साथ मोहब्बत का तना बना।  
सुकून सा दे जाता है इस वीरान दिल में तेरा आना जाना।
In the thoughts, we make a trunk of love with you.
It is reassuring to let you go in this deserted heart


क़त्ल हुआ हमारा इस तरह किस्तों में। 
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए।
We were murdered in installments like this.
Sometimes daggers have changed, sometimes murderers have changed


रुक जाती है नजर एक हद के बाद 
दिल करता है जहा तुम हो बस वहां तक देख।
Stops after an extent
Heart does it where you are


दर्द बन कर ही रह जाओ हमारे साथ। 
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता है।
Stay with us as pain
Heard pain lasts for a long time 



न जाने किस तरह इसके कर रहे है हम। 
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।
Don't know how we are doing.
We cannot be the only ones


कैसे है मोहब्बत तेरी महफ़िल में मिले तो अनजान कह दिया। 
तनहा मिले तो जान कह दिया। 
How is love in your meeting, I said unknown.
When I got lonely, I told my life


कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से...... 
जब हम करेंगे तो, बेहिसाब करेंगे। 
Do it according to your own ignorance ……

When we do


बैचेन दिल को और बैचेन न कर। 
इश्क़ करना है तो कर येसन न कर....... ।
Do not rest the restless heart.
If you want to love, don't do it 


खुद की कीमत गिर जाती है। 
किसी को कीमती बनाने की चाह में।
The price itself falls.
Wanting to make someone precious 

Post a Comment

और नया पुराने