
Jio के आते ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मच गया था। यह कंपनी ने भारत
में इंटरनेट स्पीड की हिस्ट्री ही चेंज कर
दिया। भारतीय लोगो ने कभी सोचा नहीं था की इतना सस्ता और फ़ास्ट इंटरनेट मिल
पायेगा। उस समय airtel करीब 300 में 1gb 3G इंटरनेट प्रोवाइड करवा रही थी। भारत में अभी 3G चल रही थी की jio 4G तकनीक के जरिये सस्ता फ़ास्ट इंटरनेट लेकर मार्किट में उतरा जिसके
कारण कई टेलीकॉम कंपनियां जैसे Aircel बंद हो गए।
कब सुरु हुए Jio
Reliance Jio Infocomm Limited की शुरुआत 15 फरवरी 2007 को हुआ था। शुरुआती के दिन मुकेश अंबानी ने इस कंपनी पे कुछ खास
ध्यान नहीं दिया। क्यूंकि का जब 2005 में RIL के बटवारा दोनों भाइयो में हो रहा था तब मुकेश अंबानी केहिस्से में
सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्री और आई पी सी एल आया और अनिल अंबानी के हिस्से में टेलीकॉम, पावर, एंटरटेनमेंट, जैसे कम्पनिया आई। इस बिच दोनों भाइयो में एग्रीमेंट सिग्न हुआ वे एक
दूसरे के बिज़नेस सेक्टर में इन्वस्टमेंट नहीं करंगे। यह एग्रीमेंट जब 2010 में ख़त्म हो गया। उसके बाद मुकेश
अम्बानी ने जून 2010 Infotel Broadband Services Limited (IBSL) की 95% हिस्सेदारी 4800 करोड़ में खरीद लिया। बाद में इस कम्पनी का नाम बदलकर Reliance Jio Infocomm
Limited उसके बाद कंपनी
ने देश भर में टावर और ऑप्टिकल फाइबर केबल
बैठना सुरु कर दिया। कंपनी के प्लान के अनुसार दिसंबर 2015 के अपना सर्विस का परिचालन शुरू कर
दिया।
क्या है JioMart
RIL के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने 2019 में
रिलायंस रिटेल और जिओ की जॉइंट वेंचर के साथ एक E-commerce प्लेटफार्म स्टार्ट करने का अनाउंसमेंट किया । यह एक E-commerce प्लेटफार्म अमेज़न और groffer जैसी है। इसकी खास बात यह है की यह अपना
अमेज़न कैसे वेयरहाउस नहीं बनाएगा। JioMart अपने पोर्टल पर लोकल किराना स्टोर की मदद से ग्रोसरी सप्लाई करेगा।
आपको बता दे की JioMart पर सिर्फ घरेलु अइटम (grocery) ही मिलेगा।
JioMart फिलहाल मुंबई के आस पास के सिटी में सर्विस दे रही है। लेकिन कुछ
दिनों में इसकी सर्विस पुरे भारत में सुरु हो जायगी। मुकेश अम्बानी के अनुसार पुरे
भारत में 3 करोड़ किराना स्टोर
को जोड़े जायेंगे।
रिलायंस जिओ ने
व्हाट्सप्प नंबर 88500 08000 भी जारी कर कर दिया है इस
नंबर के जरिये आप घर बैठे किसी भी रजिस्टर किराना स्टोर्स से ग्रोसरी आर्डर कर सकते है।
JioMart ऑफर
जिओ ने अपने ग्राहक
को ध्यान में रखते हुए FREE HOME DELIVERY & NO Condition at Return & Express
Delivery देगा।
JioMart के फायदें
इस पोर्टल के माध्यम
से आप घर बैठे व्हाट्सअप के माध्यम से अपनी नजदीकी किराना स्टोर्स से ग्रोसरी
आर्डर कर सकते है। फिलहाल अभी होम डिलीवरी सर्विस सुरु नहीं हुए है इसलिए आपको खुद
जा कर किराना स्टोर्स से अपने ग्रोसरी लेनी होगी। जल्द ही ऑनलाइन सर्विस शुरू हो
जाएगी।
यही कोई सामान पसंद
नहीं आता हो या कोई ख़राब सामान हो तो NO Condition at Return के तहत
Return कर सकते है।
अभी covid19
के वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है अब आपको घंटो
किराना स्टोर्स पे खड़ा नहीं होना पड़ेगा आप सामान आर्डर कर दे जा आपका आर्डर पैक हो
जायेगा तो जाये और पेमेंट कर के अपना अपना सामान ले सकते है।
कैसे रजिस्टर करे
सबसे पहले आपको JioMart वेबसाइट ओपन करना होगा
उसके बाद आपको sign up पर क्लिक कर के अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
फिर आपके पास एक पेज
खुलेगा जिसमे आपको ईमेल नाम अपनी अनुसार पासवर्ड और दिए हुए
नंबर पर 6 digit का OTP आया होगा उसको डालना होगा।
अब आपका अकाउंट खुल
जायेगा अब आप आर्डर कर सकते है।
JioMart Application
आपको बता दे की अभी
इसका एप्लीकेशन लांच नहीं हुआ है जल्द ही इस एप्प को लांच कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें