गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र का मतलब ऐसा राष्ट्र जिसकी सत्ता जनसाधारण में समाहित हो। २५ जनवरी १९५० को भारत को एक गणतात्रिक राष्ट्र घोषित किया गया था । इसी दिन भारत की नया संविधान मिला था । यह दिन भारतीय जनता के लिए स्वाभीमान का दिन था । संविधान के अनुसार भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद बने थे । यह दिन भारतीय जनता के लिए खुशियों का दिन था । तब से हर वर्ष २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
२६ जनवरी के दिन राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और सामूहिक खरे हो कर राष्ट्रगान गया जाता है। गणतंत्र दिवस को पूरे देश में विशेष रूप से दिल्ली में बहुत उत्साह से मनाया जाता है। इस अवसर पर हर साल भव्य परेड इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर राजधानी नई दिल्ली में अयोजित किया जाता है। इस भव्य परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट वायु सेना नव सेना भाग लेते है। परेड प्रारंभ करते हुए प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति जो राजपथ के एक कर पर इंडिया गेट इस्थित है उस पर पुष्प माला डालते है और दो मिनट मौन रखा जाता है। यह देश की संप्रभुता के लिए युद्ध लड़े । गणतंत्र दिवस पर इन महानायकों को याद किया जाता है। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आते है। और राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होते है। इस दिन राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते है। उन्हें २१ तोपो की सलामी दी जाती है।
राष्ट्रपति परेड के निरक्षण करते है। परेड में विभिन्न विद्यलयों के बच्चे, एन. सी. सी कैडेट्स पुलिस और सेना के जवान भाग लेते है। गणंतत्र का दृश्य बहुत आकर्षक होता है। यह दिन भारत के जनता लिए बहुत बड़ा दिन है।

एक टिप्पणी भेजें