इस साल गुरु नानक जयंती 12 नवंबर को मनाई जा रही है। सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले धर्मगुरु
गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के मौके पर देशभर में सेलेब्रेशन शुरू हो गया है। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा
को यह प्रकाश का पर्व मनाया जाता है। 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी नामक स्थान में जन्में नाना साहब ने पाकिस्तान
के करतारपुर साहब की नींव रखीं। यह सिखों में सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है।
इस गुरु नानक जंयती में अपने करीबियों, दोस्तों को भेजे ये प्यार भरें मैसेज।
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली
गुरुनानक जी कर्म कमाया, भुलैया तही रस्ते
पाया, दस्या असल गुरुआ जी हूं डर काहदा….ऎसा नाम
रंगन विच रंगिया, सो मिल्या जो हो मंगिया, जरा न
किता ना जी हूं डर कहदा…..
गुरुनानक दे दस असि है गुरु नानक दे दास, भला हांवे
सरबत दा नित करदे हां अरदास, गुरुनानक दे दस असि है
गुरु नानक दे दास….

एक टिप्पणी भेजें