दुनिया के खुशहाल देशो के रैंकिंग में भारत 7 पायदान निचे आया , 140 स्थान पे रहा I
संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान ने बुधवार को यह रिपोर्ट जारी की संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 मार्च 2012 बिश्वा खुशाली दिवस घोसित किया था संयुक्त राष्ट्र की यह सूचि 6 कारको पे तये की जाती है इसमें आय, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, सामाजिक सपोर्ट, आजादी, विश्वास और उदारता शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र की सातवीं वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट, जो दुनिया के 156 देशों को इस आधार पर रैंक करती है कि उसके नागरिक खुद को कितना खुश महसूस करते हैं। इसमें इस बात पर भी गौर किया गया है कि चिंता, उदासी और क्रोध सहित नकारात्मक भावनाओं में वृद्धि हुई है।
दुनिया के 20 खुशहाल देश
दुनिया के 20 खुशहाल देश

एक टिप्पणी भेजें