TikTok हो सकता है यह एप्लीकेशन आपके हो इसका
यूनिक फीचर लोगो में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है इस एप्लीकेशन का वीडियो आपको
आज कल हर सोशल मिडिया जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर मिल
जायेगा। अगर इसके पॉपुलैरिटी की बात की जाये तो भारत में 119 मिलियन यूजर के साथ पहले नंबर पर है और
अमेरिका 40 मिलियन यूज़र के साथ दूसरे नंबर पर है
टिकटोक पर वर्ल्डवाइड मंथली 500 मिलियन से ज्यादा
यूजर है कुछ लोग अपना टाइम पास करने के लिए इस एप्लीकेशन का यूज़ करते है वही अगर
वीडियो बनाने की बात करे तो यह एप्लीकेशन गांव तक पहुंच गया है
चलिए देखते है क्या है टिकटोक
यह एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल 15 सेकंड तक के वीडियो
बना सकते है। काफी कम समय में बहुत पॉपुलर हो गया
है। इसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए जिसका इस्तेमाल कर कर लोग क्रिएटिव वीडियो बनाते
है और शेयर करते है इसमें किसी मूवी के डायलॉग या सांग के छोटे से भाग को ऐड कर
लिप साइन कर के वीडियो बना सकते है लिप साइन मतलब की डायलॉग या सांग्स चलता रहेगा
बस आपको डायलॉग और सांग्स के अनुसार अपने लिप को मूवमेंट
करते रहना होगा। इसमें दिया हुआ AI फीचर बहुत कमाल का है
जिसके कारण आपका लिप मूवमेंट बहुत अच्छे तरह से डायलॉग के
अनुसार फिट बैठ जाता है
टिकटोक की पैरेंट कंपनी
सबसे पहले ByteDance ने Musicaly.ly को नवंबर 2017
में 1 बिलियन डॉलर में खरीद
लिया था जिसका बाद में नाम बदलकर टिकटोक रख दिया। इसमें टिकटोक और Musicaly.ly के दोनों के फीचर्स मौजूद है। Musicaly.ly अमेरिका में काफी
फेमस था जिसके कर टिक टोक बहुत काम समय में फेमस हो गया।
कुछ और जाने टिकटोक के बारे में
इस एप्लीकेशन की बात करे तो यह गांव से
लेकर शहरो तक काफी पॉपुलर है लोग लोग अपनी एक्टिंग कला का वीडियो बना कर डालते है
इसके जरिये लोग अपना एक्टिंग का सौख पूरा करते है पहले लोग खुले तौर पे नहीं कर
पते थे। ले वे अपनी इस एप्लीकेशन के माध्यम अपनी एक्टिंग कला दिखा पते है अगर इसके
पॉपुलैरिटी के आज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर एक्ट्रेस इस
एप्लीकेशन पे लोगो को इंटरटेन कर रहे है।
इस एप्प का इस्तेमाल कर के लोग बहुत
जल्दी पॉपुलैरिटी हासिल कर लेते है उनकी फैन फैन फोलोइंग बढ़ जाती है।
इस एप्प के माध्यम से क्रिएटर्स कमाई भी
कर रहे है जिनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी होती है उन्हें कंपनियां
स्पोंसर करती है जिससे उनकी इनकम होती है
कुछ लोगो को म्यूजिक कंपनी वाले एल्बम
बनाने के लिए हिरे भी कर लेते है जससे अच्छी खासी इनकम और पॉपुलैरिटी मिल जाती है
एक टिप्पणी भेजें