बिहार के लोगो के लिए बड़ी खुसखबरी बिहार के माधेपुर में बना देश का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन। मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया देश का पहला 12000 हॉर्सपावर का शक्तिशाली रेल इंजन बिहार के मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी डेवेलोप किया गया है। बता दे इस यह एक डीजल मालगाड़ी इंजन है जिसका सफल परिक्षण कर लिया गया है। इस इंजन का नंबर 60027 और इसका नाम WAH12 दिया गया है। इस 118 डिब्बों वाली डीजल इंजन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डेहरी ओन सोन होते हुए बैराडही तक के लिए रवाना हुई। इस 12 हजार हॉर्सपावर वाली इंजन को मॉल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।
या मालगाड़ी 6000 तो के साथ स्पीड 120 km/h की रफ़्तार के साथ चल सकती है।
इस अचीवमेंट के साथ भारत दुनिया का छठवां देश बन गया जो स्वेदेशी तरके से इतनी हॉर्सपावर वाली इंजन त्यार किया है। मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने 2015 25 हजार करोड़ के एफडीआई परियोजना के तहत पॉपुलर फ्रेंच कंपनी एलोस्टोम (Alstom) और मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे दोनों में समझौता हुआ था। एलोस्टोम को हाईस्पीड रेल इंजन में महारत हासिल है। रेल मंत्री ने इस अचीवमेंट को लेकर ट्वीट किया।
Indian Railways operationalises its most powerful 12,000 HP indigenous locomotive.— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 23, 2020
Built in Madhepura, Bihar with state of the art facilities, India becomes 6th country to manufacture high HP loco indigenously.#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/tpqEAe80YQ
एक टिप्पणी भेजें