भारत में CORONAVIROUS के खतरे को देखते हुए Lockdown को 3 मई तक बढ़ाया गया है। प्रधान मंत्री ने करते हुए कहा की 3 मई तक Lockdown में रहना होगा इस दौरान Lockdown को उसी तरह पालन करना होगा। जैसे की करते आ रहे है कई राज्य पहले से ही Lockdown बढ़ने का फैसला कर चुके है। सभी के सुझावों को ध्यान में रखे हुए यह फैसला किया गया है की 3 मई तक बढ़ना पड़ेगा। इस दौरान 20 अप्रैल तक हर कस्बे , हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जायेगा जिस क्षेत्र इस अपने यहाँ हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे वह पर 20 अप्रेल से कुछ जरुरी गतिबिधियो की अनुमति दी जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें